Women take the help of manicure and pedicure to enhance the beauty of hands and feet. Feet and hands look very beautiful after a manicure or pedicure. But getting a manicure, pedicure is not your complete work. After this, it is important to take great care of your hands and feet, that is why we have brought some such tips for you, with the help of which you can know which things should not be done after pedicure and manicure.
महिलाएं हाथ पैरों की खूबसूरती को और बढ़ाने के लिए मैनीक्योर और पेडीक्योर की मदद लेती हैं. मैनीक्योर या पेडीक्योर के बाद पैर और हाथ काफी सुंदर लगते हैं. लेकिन मैनीक्योर, पेडीक्योर करवाने से ही आपका पूरा काम नहीं होता. इसके बाद अपने हाथों पैरों का बेहद ध्यान रखना ज़रूरी है, इसीलिए हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ ऐसे टिप्स जिनकी मदद से आप जान सकते हैं कि पेडीक्योर और मैनीक्योर के बाद कौन कौन से काम नहीं करने चाहिए.
#Manicure #Pedicure #Skincare